Today Top News in Hindi : देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है। इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलर्ट के बाद सीएक्यूएम ने आपात बैठख कर दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत आपात सेवाओं को छोड़कर आज से आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी है। वहीं पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर में हिस्सा लेने के लिए रूस के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं। वह सुबह करीब 7:40 बजे भारत से निकले हैं और एक बजे तक रूस पहुंच जाएंगे। देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरें जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।