Ep. 02 - ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’, समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक धरोहर वाला शहर आगरा

30 Sep, 2021

उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के तट पर बसे आगरा शहर की समृद्ध विरासत और उसके ऐतिहासिक धरोहर इस शहर के बारे में बहुत कुछ कहते हैं। पुरी दुनिया इस शहर को खूबसूरत ताजमहल की वजह से जानती है। इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज को श्रद्धांजलि के रूप में निर्माण करवाया था। यह लंबे समय से अपनी अविश्वसनीय सुंदरता और स्थापत्य कला के लिए पहचाना जाता है। इसे दुनिया के नए सात अजूबों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इन दिनों Jagran Hitech की टीम अपने कार्यक्रम ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’ के लिए उत्तर भारत की यात्रा पर है। जयपुर के बाद टीम का दूसरा पड़ाव आगरा रहा। इस दौरान टीम को आगरा की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक धरोहर और धाकड़ TVS Radeon को जानने  का मौका मिला। इसमें आगरा के संगीतकार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इतिहासकार कलीम ने उनकी मदद की। कलीम आगरा को उसी तरह समझते हैं, जैसे TVS भारतीय कस्टमर को। आप भी देखिए ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’ कार्यक्रम का दूसरा एपिसोड।  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK