भारत के इतिहास के बारे में जानना है तो यहां के शहरों की यात्रा करनी चाहिए। इन दिनों जागरण की टीम अपने कार्यक्रम ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’ के लिए उत्तर भारत की यात्रा पर है। टीम अपने पहले पड़ाव पर जयपुर पहुंची। पिंक सिटी के नाम से मशहूर यह शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से काफी समृद्ध है। इस शहर की खूबसूरती यहां की ऐतिहासिक धरोहर हैं, जो देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। एक शहर को एक कलाकार से बेहतर कोई नहीं जान सकता है। श्रीकांत रंगा की चित्रकारी जयपुर में काफी फेमस है। यह रंगों से ऐसे खेलते हैं, मानो हर जगह अपनी छाप, अपनी पहचान छोड़ना चाहते हैं। हमारे Radeon मैन श्रीकांत रंगा और हमारे सूत्रधार नंद किशोर नायर आपको लेकर चल रहे हैं एक ऐसे अनोखे सफर पर, जहां जयपुर का रंग तो दिखेगा ही, साथ ही साथ TVS Radeon की धाकड़ सवारी भी दिखेगी। अगर आपको भी भारत की खूबसूरती, उसकी संस्कृति के बारे में जानना है तो इस कार्यक्रम के साथ बने रहें।
Kaun Banega Crorepati 17 Registration Date: Here is How You Can Register Via Sony Liv, ...
Delhi DPS Dwarka Parents Protest : मनमानी फीस! शिक्षा मंत्री बोले टेबल के ...
TV Celebs With Their Own Podcasts: Rubina Dilaik, Bharti Singh & Other Stars Who Host ...
Asaduddin Owaisi Sansad: संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर दागे सवाल, कहा ...