टेलीविजन अभिनेत्री एकता कौल (Television actress Ekta Kaul), मां बन गई हैं। ट्रिपलिंग (Trippling), परमानेंट रूममेट (Permanent roommate), बोर्न फ्री (Born Free) जैसी कई बेब सीरीज (Web Series) में काम कर चुके अभिनेता और लेखक सुमित व्यास (Sumit Vyas) ने ये खुशखबरी (Good News) दी है। इनके घर एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। दरअसल, एकता कौल (Ekta Kaul) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बेटे को जन्म दिया है। सुमित व्यास पिता बन गए हैं। सुमित ने यह पोस्ट कर कैप्शन (Caption) में लिखा, ''लड़का हुआ है जिसका नाम वेद है। मम्मी और डैडी हर पल में बच्चे को सहला रहे हैं।'' इस पोस्ट को पढ़ते ही सुमित और उनकी पत्नी को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। पहली बार पेरेंट्स (Parents) बनने के बाद सुमित और एकता कौल काफी खुश हैं।