दिल्ली से चेन्नै जा रहे डीएमकेसांसद दयानिधि मारनउस समय हैरान रह गए, जब उन्हें पता चहा कि विमान के पायलट कोई और नहीं बल्कि उनके साथी सांसद राजीव प्रताप रूडी है। मारन पहले तो उन्हें पहचान भी नहीं पाए क्योंकिवह मास्क लगाए हुए थे। जब रूडी ने उन्हें रोका और पूछा कि आप मुझे पहचान नहीं पाए तब उन्हें आवाज जानी-पहचानी लगी और हैरानी और खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि थोड़ी देर पहले ही दोनों एक मीटिंग में शामिल थे।
मारन ने इस अपने अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह कहानी 13 जुलाई के हवाई सफर की है। मारन ने ट्विटर पर लिखा, “मैं संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नै जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ। मैं पहली कतार में शामिल था और क्रू ने ऐलान किया कि बोर्डिंग कंपलीट हो चुकी है। तभी कैप्टन के ड्रेस में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।” उस समय मारन शख्स को पहचान नहीं पाए लेकिन आवाज सुनी-सुनी सी थी।।
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने अपना सिर हिलाया लेकिन पहचान नहीं पाया कि यह कौन हैं। उन्होंने मुझे देखा और उनकी आंखें मास्क के पीछे से मुस्कुराहट का आभास दे रही थीं। तब उन्होंने कहा- तो आप मुझे नहीं पहचानते! मुझे तब पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे जो मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।सिर्फ 2 घंटे पहले वह और मैं एस्टिमेट्स कमिटी की गहन चर्चा में शामिल थे और अब मुझे उन्हें एक सांसद से कैप्टन की भूमिका में देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था।” इस खबर के बारे में और अधिका जानने के लिए देखिए ये video…
International Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ऐसे करें सेलिब्रेट, बनाएं अपनी ...
Kiss Day 2025: Most Swoon-Worthy Netflix Kisses of All Time That Melted Hearts ...
New Year Party Ideas 2025: घर पर मनाएं नए साल का जश्न, ऐसे ...
Diwali 2024 Gifts Ideas: इन शानदार उपहारों के साथ दिवाली के त्योहार को ...