Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली की मैट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। कभी कोई रीलबाज फेमस होने के लिए मेट्रो में अश्लील रील बनाता हुआ दिख जाता है तो कभी सीट को लेकर लड़ाई का वीडियो सामने आ जाता है। इस तरह के वीडियोज से लगातार दिल्ली मेट्रो की छवि खराब हो रही है। तो वहीं इसी के साथ सफर कर रहे बाकि लोगों को भी कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो युवको को आपस में भिड़ता देखा जा सकता है। सारे नियमों को ताक पर रखते हुए चप्पल से मारापीटी भी हुई है। इस घटना का वीडियो यहां देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली मेट्रो की इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सता है कि दो युवक आपस में लड़ रहे हैं। तभी एक युवक को गुस्सा आता है और वो चप्पल उतारकर दूसरे को मारने लगता है। इसके बाद दूसरा युवक भी शख्स को थप्पड़ मार कर नीचे गिरा देता है और वहां से अलग हट जाता है। लेकिन इसके बाद भी दूसरा लड़का उसे मारने के लिए उसके पीछे भागता है। तभी तीसरा शख्स उसे ऐसा करने से रोकता है और वीडियो वहीं पर खत्म हो जाता है। यह वीडियो मेट्रो में ही मौजूद किसी शक्स ने बनाया है। लेकिन वीडियो किस मेट्रो का है और कब का है इस बात की पुष्टि जागरण टीवी नहीं करता है।
Kalesh b/w Two Guys inside Delhi Metro
pic.twitter.com/uIll8KqCWk
दिल्ली मेट्रो में चप्पलबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन लोग देख चुके थे। इसके साथ ही यूजर इस वीडियो पर कमाल के रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई ने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ एक धीमे स्लिपर शॉट से चोट लगने के लिए इंतजार किया।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, एक तो टल्ली लग रहा है”।
आपको बता दें इस तरह की हरकतों पर एक्शन लेते हुए डीएमआरसी की तरफ से फाइन लगाने का ऐलान किया जा चुका है। इसको लेकर जगरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी इस तरह के मामले थमने का नाम नीं ले रहे हैं।
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...