अमेरिका में अक्सर हम UFO को देखे जाने की बात सामने आती रहती है। लेकिन इस बार मणिपुर की राजधानी इम्फाल में हवाई अड्डे के पास UFO देखे जाने का दावा किया जा रहा है। खबरों की माने तो 19 नवंबर को इम्फाल हवाई अड्डे के पास CISF के जवानों ने एक अज्ञात वस्तु देखी। इसके तुरंत बाद भारतीय वायुसेना हरकत में आई और इसकी तालाश के लिए विमान भेजे गए। UFO की तलाश में भारत की वायुसेना ने पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरबेस से 2 राफेल विमान भेजे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना 19 नवंबर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। हालांकि जो विमान UFO को ढूंढने के लिए गए थे उनके हाथ फिलहाल तो कुछ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि 4 बजे के करीब एक UFO एयरफील्ड से पश्चिम दिशा की ओर जाता देखा गया। एयरफोर्स ने जब सर्च अभियान चलाया तो उसे वहां कुछ नहीं मिला।