Farmani Naaz: Indian Idol और Youtube फेम Farmani Naaz को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब वे कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। Deoband के उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि वो Islam में नाच-गाना बिल्कुल जायज नहीं समझते। शरीयत इसकी इजाजत भी नहीं देता है। मुसलमान होने के बावजूद ऐसे गाने गाना गुनाह है। महिला को इससे परहेज करना चाहिए, तौबा करनी चाहिए।
वहीं, Farmani Naaz ने उलेमा की मशविरे का बेबाकी से जवाब दिया। Farmani Naaz का कहना है कि वो एक आर्टिस्ट हैं। उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता।फ़रमानी ने आगे कहा कि जब मैं गाना गाती हूं तो सब भूल जाती हूं। मैं कव्वाली भी गाती हूं। इस दौरान फरमानी ने मोहम्मद रफी को याद करते हुए कहा कि मोहम्मद रफी ने भी भक्ति गीत गाए हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में Farmani Naaz ने अपने यूट्यूब चैनल पर "हर हर शंभू" गाने का एक वीडियो अपलोड किया था। जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने न केवल देखा, बल्कि इस काफी पसंद भी किया।