CM Yogi Adityanath on Bulldozer: उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर, माफिया तथा भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की आड़ में गरीबों के घर तथा झोपड़ी गिराने का मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा है कि किसी गरीब का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। दरअसल अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता योगी सरकार का पिछले पांच साल मूलमंत्र रहा है।
वहीं दूसरी पारी में भी योगी ने इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आगे बढाया है। जहां एक ओर गरीब कल्याण योजना को तेजी से लागू करना शुरू किया तो दूसरी तरफ अपराधियों पर लगाम कसने पर कोई कसर नही छोड़ी। योगी के तत्काल एक्शन के डर से भू माफिया अब खुद बुलडोजर को आमंत्रण दे रहे हैं और अवैध जमीन पर किए गए निर्माण को तुड़वा रहे है। इसी के साथ आपको बता दें कि अब तक एक पखवाड़े में 80 अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
यह भी पढ़िये:
यह भी पढ़िये:
वहीं सीएम yogi के निर्देश के बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि, निर्देश आए हैं कि बुलडोजर का गलत इस्तेमाल ना हो। बुलडोजर का इस्तेमाल अवैध निर्माण के खिलाफ होता रहा है। इसमें सरकारी संपत्तियां और ज़मीनों पर अवैध निर्माण शामिल है। ध्वस्तीकरण से पहले सभी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाती है।