UP Gram Panchayat Assistant Vacancy 2021 :
ग्राम पंचायत के लेवल पर पंचायत सहायक के रूप में काम करने के लिए उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। यूपी की सरकार प्रदेश के सभी 58,189 पंचायतों में जो पंचायत भवन बने हैं उनको ग्राम सचिवालय बनाने की तैयारी में हैं। इस सभी सचिवालय को बनाने के लिए सारे पंचायत पर कुल 1.75 लाख रुपये का Expense सरकार की ओर से दिया जाएगा। जन सेवा केंद्र एवं बीसी सखी की खातिर स्थान मुहाईया कराने वाले सचिवालयों के संचालन की खातिर पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब निकली है। सभी पंचायत सहायकों की अपॉइंटमेंट से जुड़े ग्राम पंचायत के प्रधान की ओर से आवेदन पत्र आमंत्रित करके किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से 26 जुलाई 2021 को दी गई है।
पंचायत के राज मंत्री ने Panchayat Assistant के लिए योग्यता की भी जानकारी दे दी है। candidates का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) का रिज्लट उत्तीर्ण (Pass) होना चाहिए। यह .योग्यता रखने वाले Candidates इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। Candidates की उम्र 1 जुलाई 2021 को 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार जिस पंचायत के लिए अप्लाई करेंगे उनको उसी जगह का निवासी होना जरूरी है। साथ ही reserved category की पंचायतों में इसी category के उम्मीदवार को पंचायत सहायक बनाया जा सकता है।
Candidates अपना ऐप्लिकेशन 15 दिनों के अंदर ग्राम पंचायत, विकास खण्ड या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में सबमिट कर सकते हैं। Candidates का Selection Process 30 जुलाई से 10 सितंबर 2021 के बीच पूरा कर लिया जाएगा।