UP Motogp Event: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में तीन दिन का बाइक रेस इवेंट चल रहा है। इस मोटो जीपी में बाइक रेस देखने के लिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां CM ने MotoGP में बाइक के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। इसके साथ ही CM ने हेलमेट पर ऑटोग्राफ दिया। आपको बता दें इस इवेंट में बॉलीवुड के बाइक लवर जॉन अब्राहिम भी पहुंचे और उन्होंने लोगो से सेफ राइड करने के लिए भी कहा।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रहे बाइक इवेंट में सीएम योगी ने कहा कि, मोटो जीपी मोटर साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता है। यूपी में 25 करोड़ की आबादी में सबसे ज्यादा युवा है। स्पोर्ट को डेवलप करने के लिए यूपी में ज्यादा संभावना है। मोटोजीपी में एक लाख से ज्यादा का टिकट बेची जा चुकीं है।