UP News: आजम खान के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स ने बुधवार को दिन निकलते ही रेड मारी है। यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। रामपुर में आजम की कोठी के अलावा आयकर विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक, आजम के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां छापा पड़ा है। दोनों विभागों की टीमें दिन निकलते ही उनके आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी गई।
आपको बता दें अपने समय के रसूखदार नेता आजम खान पर कुल 104 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें साल 2020 तक दर्ज 102 मुकदमे शामिल हैं, जबकि दो मुकदमे जेल से रिहाई के बाद दर्ज हुए। गंज कोतवाली के डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी में बुलडोजर चलाने, लूट करने का आरोप लगाते हुए साल 2019 में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। योगी सरकार के आने के बाद से शुरू हुईं आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं।