UPSC ESE 2021: Notification, Date, Application: संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी 7 अप्रैल को इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन कर दिया है। नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, UPSC ESE आवेदन पत्र आज, 7 अप्रैल 2021 को जारी हो चुका है। इसके साथ ही आज से ही आवेदन भी शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 तक चलेगी।
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की जाती है। यह परीक्षा देश की प्रतिष्ठित और प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। UPSC ESE परीक्षा के द्वारा सरकारी कार्यों, बिजली, और दूरसंचार, रेलवे, सड़क के साथ रक्षा जैसे विनिर्माण, निरीक्षण, आपूर्ति, निर्माण आदि जैसे सरकारी संगठनों में इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली जाती है। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट - upsc.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
UPSC ESE 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 7 अप्रैल, 2021
UPSC ESE 2021 के आवेदन शुरुआत होने की तारीख - 7 अप्रैल, 2021
UPSC ESE 2021 के आवेदन की आखिरी तारीख - 27 अप्रैल, 2021
UPSC ESE 2021 प्रीलिम्स एग्जाम - 18 जुलाई, 2021
UPSC ESE 2021 मेन एग्जाम- 18 जुलाई, 2021
UPSC ESE 2021 प्रीलिम्स एग्जाम- जून के तीसरे हफ्ते 2021
UPSC ESE 2021 मेंस एग्जाम तारीख- जल्द घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा इस बार 3 चरणों में आयोजित की जाएगी। इनमें लिम्स परीक्षा, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। प्रीलिम्स परीक्षा 500 अंक, मेंस एग्जाम 600 अंक, इंटरव्यू 200 अंक का होगा। इस परीक्षा के बारे में और अधिक जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।