UPSC Toppers 2019 Miss India Finalist Aishwarya Sheoran, बिना Coaching बनीं IAS, तैयारी के दौरान इस चीज से बना ली थी दूरी – Watch Video

07 Aug, 2020

UPSC Toppers 2019 Miss India Finalist Aishwarya Sheoran : अगर आपको Beauty With Brain का उदाहरण देखना है तो Aishwarya Sheoran को देख सकते हैं। ऐश्वर्या Miss India finalist में एक रह चुकी हैं और वे मॉडलिंग भी करती हैं और अब उन्होंने UPSC परीक्षा में पहली बार में ही पूरे भारत में 93वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस Video में हम आपको Aishwarya Sheoran Miss India finalist से IAS तक के सफर के बारे में बताने वाले हैं। Aishwarya डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकी हैं। Aishwarya Sheoran ने बताया कि उन्होंने साल 2018 से ही UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने इसके लिए कोई भी कोचिंग क्लास नहीं ली और बिना किसी एक्सट्रा क्लास के ऐश्वर्या ने कड़ी मेहनत की और अपनी पढ़ाई जारी रखी। यूपीएससी के एगजाम की तैयारी के लिए ऐश्वर्या ने अपने Social Media प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था। वह अपनी पढ़ाई की मदद के लिए अपनी पिता से सारी मदद लेती थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केवल इस एगजाम को क्लीयर करने के लिए उन्होंने अपनी मॉडलिंग को भी अलविदा कह दिया था। Aishwarya ने 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 2016 में Aishwarya Miss india finalist 2016 फाइनलिस्ट बनीं। वहीं अब UPSC CSE Result में 93 रैंक हासिल कर सोशल मीडिया पर उन्हें Beauty With Brain कहकर तारीफ हो रही है। इस खास मौके पर Aishwarya Sheoran ने कहा कि, मेरी मां ने मेरा नाम Aishwarya Rai के नाम पर रखा क्योंकि वह मुझे मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं। मैं मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी। मगर मैं हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी। ये मेरा सपना था। इसीलिए मैंने मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और अब सफल भी रही। मिस इंडिया ने ट्वीट किया कि इसके अलावा 2015 में Aishwarya ने फ्रेश फेस विनर दिल्ली का खिताब जीता और अब UPSC में पूरे देश में 93वीं रैंक लाकर Aishwarya को बहुत-बहुत बधाई। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद से अपने प्रोफाइल के कारण Aishwarya सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK