Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक दो बड़े इंटरनेशनल आयोजन होने जा रहे हैं। 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट ट्रेड शो होना है और 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन है। इसके चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग आएंगे। इसका असर ट्रैफिक पर ना पड़े इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है।
नोएडा में दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। निजी वाहनों से नोएडा जाने या वहां से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उन्हें नोएडा ट्रैफिक सुझाए गए रूट्स को फॉलो करना होगा। ट्रैफिक में किए गए बदलाव की वजह से लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 और 9355057381 भी जारी किए गए हैं।
UP News : Pilibhit की Masjid पर चलेगा Bulldozer! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, ...
UP News: 8 Accused Including BJP Leader Arrested in Gangrape Case in Kasaganj ...
Breaking News: नेपाल में भी लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 ...
Weather Update: IMD Issues Storm and Rainfall Alert in UP, Bihar, Heatwave Expected in Delhi-NCR ...