Rishikesh AIIMS Viral Video: सोशल मीडिया पर ऋषिकेश एम्स का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। मरीजों से भरे अस्पताल में उत्तराखंड पुलिस कार लेकर चौथे माले पर पहुंच जाती है। चौथे फ्लोर पर कार देख कर वहां मौजूद हर शख्स चौंक जाता है। पुलिस की जीप को रास्ता देने के लिए स्ट्रेचर को साइड किया जा रहा है और कार आगे की तरफ बढ़ती जा रही है। पुलिस की गाड़ी को चौथे फ्लोर पर देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। हर किसी के दिमाग में एक ही सावल आ रहा होगा कि पुलिस को गाड़ी लेकर चौथे फ्लोर पर आने की क्या जरूरत आ गई। आइए जमझते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में जो दिख रहा है उसकी हकीकत क्या है।
दरअसल, मामला 19 मई का जब एक महिला डॉक्टर के साथ ऑपरेशन थिएटर में छेड़खानी का मामला हुआ। महिला की तरफ इस मामले की 21 मई को शिकायत की गई। महिला डॉक्टर ने एक शिकायत पत्र लिखा जिसमें उसने बताया कि कैसे सर्जरी विभाग में तैनात नर्सिंग अफसर सतीश कुमार ने उसके साथ ऑपरेशन थिएटर में छेड़खानी की है। इसके साथ ही पीड़िता डॉक्टर ने इस बात की जानकारी अपने साथी डॉक्टरों को भी दी थी। इस घटना के बाद से ही ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों में गुस्सा भरा हुआ था जिसकी वजह से सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे।
The cops drove their car inside AIIMS Rishikesh.pic.twitter.com/rZDkCvHipM
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) May 22, 2024
घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस इस दबंग अंदाज में अस्पताल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ऊपर तक जीप लेकर इसलिए पहुंची क्योंकि आरोपी का ऑफिस चौथे फ्लोर पर था और अस्पताल में डॉक्टरों में आरोपी के लिए गुस्सा भरा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने ये अनोखा कदम उठाया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें पुलिस की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उसका नाम सतीश कुमार है।
इस पूरे मामले पर “एसएसपी ने कहा,"जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह कोई आपातकालीन वार्ड नहीं है, बल्कि मरीजों को उनके प्रवेश से पहले रहने के लिए एक वेटिंग गैलरी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उपरोक्त परिस्थितियों में आरोपी को बाहर निकालने के लिए सुरक्षा अधिकारी के जरिए उक्त आपातकालीन मार्ग का उपयोग किया गया था।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...