Vaishali Takkar Death: छोटे परदे की मशहूर एक्टर्स वैशाली ठक्कर ने रविवार को सुसाइड कर लिया और अब इस केस को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसके अनुसार पता चला है कि वैशाली गहरे तनाव में थीं और उनका पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें परेशान कर रहा था।
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मोती उर रहमान ने एएनआई को बताया, 'वैशाली ठक्कर नाम की अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट मिला है जिसे पढ़कर लग रहा है कि उनको उनका एक पुराने प्रेमी तंग कर रहा था। जिन लोगों ने उनको परेशान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
बता दें कि वैशाली ठक्कर टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। इनमे ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर जैसे सिरियल्स का नाम शामिल है। उनकी उम्दा एक्टिंग और दमदार लुक के चलते लाखों लोग उन्हें फॉलो भी करते थे, लेकिन वैशाली की मौत (Vaishali Takkar Death) की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वैशाली की मौत के बाद अब उनकी आखिरी रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।