Valentine's Day 2025: 14 फरवरी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। यह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस सप्ताह रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, किस डे, प्रॉमिस डे और इस सप्ताह के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। पार्टनर इस सप्ताह एक-दुसरे को उपहार बना देते हैं। वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे गिफ्ट्स खरीदें या किसी होटल में जाएं। घर पर भी आप रोमांटिक माहौल बना सकते हैं और अपने पार्टनर को प्यार भरा सरप्राइज़ देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। आप इस दिन घर को सजाकर और सरप्राइज़ देकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं।
करें बैलून डेकोरेशन
वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने घर पर लाल, गुलाबी और सफेद रंग के हार्ट शेप बैलून से घर को सजाएं। आप इन बैलून में अपने प्यार भरे मैसेज लिख सकते हैं या उनमें छोटे सरप्राइज़ नोट्स डाल सकते हैं। यह बैलून बहुत अच्छे लगते हैं।
बनाएं फोटो वॉल
वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर के लिए साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें प्रिंट कराकर एक फोटो वॉल बनाएं। आप इस वॉल को फेयरी लाइट्स और हार्ट शेप के डेकोरेशन आइटम्स या फूलों के साथ सजा सकते हैं। इससे घर और भी खूबसूरत लगेगा।
सजाएं बैडरूम को रोमांटिक थीम
वैलेंटाइन डे पर आप पूरे घर को सजाने की जगह सिर्फ आपने बैडरुम को सजा सकते हैं। आप बैडरुम में नए पर्दे लगा सकते हैं और गुलाब की पंखुड़ियों, सॉफ्ट म्यूजिक और परफ्यूम की खुशबू भी से कमरे को महका सकते हैं। बेड पर हार्ट शेप पिलो और कस्टमाइज्ड बेडशीट लगाकर रोमांटिक माहौल बनाएं।
सजाएं कैंडल और फेयरी लाइट्स से घर
वैलेंटाइन डे पर घर को कैंडल और फेयरी लाइट्स से सजाएं। इससे घर बहुत खूबसूरत लगेगा और आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा। लिविंग रूम या बैकयार्ड को कैंडल्स, फेयरी लाइट्स और फूलों से सजाएं। रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर प्लान भी कर सकते हैं आप उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाए।
सरप्राइज़ गिफ्ट कॉर्नर
वैलेंटाइन डे पर आप अपने घर में एक सरप्राइज़ गिफ्ट कॉर्नर तैयार कर सकते हैं। जिसमें आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट्स रखें जो आपके पार्टनर को पसंद आएगा। गिफ्ट के रुप में आप उन्हें चॉकलेट, कस्टमाइज्ड मग, परफ्यूम या उनकी पसंदीदा किताब दे सकते हैं।
मूवी नाइट
वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने के लिए घर पर रोमांटिक मूवी नाइट प्लान करें। उनके पसंदीदा मूवीज़ की लिस्ट बनाएं और जो मूवी आपके पार्टनर को पसंद हो वही मूवी देखें। आप पॉपकॉर्न और स्नैक्स भी तैयार कर के रखें।