President Ram Nath Kovind के आदेश पर DU के VC Yogesh Tyagi न‍िलंबित, जानें इसकी वजह- Watch Video

29 Oct, 2020

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के VC योगेश त्यागी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही काम में लापरवाही के आरोपों में भी त्यागी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में Supremacy की लड़ाई के में यह कदम उठाया गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राष्ट्रपति ने त्यागी को निलंबित कर दिया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि जांच निष्पक्ष हो। कोई भी गवाहों को प्रभावित नहीं कर सके। अधिकारी ने आगे कहा, ''चिकित्सीय आधार पर योगेश त्यागी के अनुपस्थिति के दौरान उनकी तरफ से जारी सभी आदेशों को दरकिनार कर दिया गया है और उन्हें खारिज माना जाएगा।'' अधिकारी ने बताया, ''भारत के राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के तौर पर उपलब्ध साक्ष्यों एवं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य में लापरवाही के आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है क्योंकि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और विश्वविद्यालय के साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।'' आपको बता दें कि Supremacy की लड़ाई तब और तेज हो गई है जब झा ने मंत्रालय को पत्र लिखकर खुद को कार्यवाहक रजिस्ट्रार बताया है। साथ ही यह भी कहा कि त्यागी द्वारा लिए गए सभी निर्णय विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक हैं। इसपर मंत्रालय ने आपत्ति जताई और विश्वविद्यालय को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK