देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद हर तरफ बस पानी ही पानी नजर आ रहा था। लगातार हुई बारिश की वजह से नई संसद भवन की बिल्डिंग में भी पानी भरा हुआ नजर आया। इसी के साथ संसद के अंदर भी भवन की छत से पानी टपकता हुआ देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इसी के चलते समाजवादी पार्टी से सांसद अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस घटना का वीडियो अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट से साझा भी किया है।