विद्या बालन (Vidya Balan ) की फिल्म 'शकुंतला देवी' हाल हीं में (Shakunatala Devi) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई। इस फिल्म में विद्या (Vidya) ने मेंटल कैलकुलेटर और ह्यूमन कंप्यूटर (Human Computer) कही जाने वाली शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) का रोल प्ले किया है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म को प्रमोट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने मैथ्य यानी गणित में 150 में से 126 नंबर हासिल किए थे और साल 1994 में 10वीं में 82.42% स्कोर किए थे। गणित के अलावा उन्होंने साइंस में 150 में से 128 नंबर हासिल किए थे, अंग्रेजी में 100 में से 78 नंबर जबकि फ्रेंच में 100 में 87 नंबर हासिल किए थे। इस फोटो को पोस्ट कर विद्या ने लिखा, 'मैं जीनियस नहीं थी लेकिन अच्छी थी। वाह, ये बुरे नहीं हैं है ना? कमेंट कर मुझे बताएं कि आपको मैथ्स में कितने नंबर मिले थे। आपको बता दें कि विद्या ने इस किरदार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म की डायरेक्टर अनु मेनन ने शकुंतला देवी की बेटी और दामाद से हर वो जानकारी हासिल की जिसकी हमें जरूरत थी और फिर मैंने उस जानकारी को सुना, देखा, समझा और फिर धीर-धीरे मैं समझने लगी कि वो किस तरह की इंसान थीं।