भारतीय सेना के इस जवान के फैन हुए विद्युत जामवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

05 Jan, 2022
भारतीय सेना के इस जवान के फैन हुए विद्युत जामवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल (vidyut jamwal) उन स्टार में से एक हैं जो अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं। विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में अपनी एक अगल पहचान बनाई है। विद्युत को दुनिया भर के टॉप सिक्स मार्शल आर्ट कलाकार की लिस्ट में शामिल किया है। इतना ही नहीं विद्युत एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिन्हें ल्यूपर की क्यूरेट की गई प्रेस्टीजियस लिस्ट में शामिल किया गया है। पर एक ऐसा शख्स भी है जिसके फैंन विद्युत हो गए है। उन्होंने उसका एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस हैरतअंगेज स्टंट्स  को देखकर उड़ गए विद्युत जामवाल के होश

विद्युत जामवाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सेना के एक जवान को स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। विद्युत द्वारा साझा किए गए वीडियो में, एक जवान (सैनिक), सेना की वर्दी पहने देखा जा सकता है, जिसे बांस की लकड़ी पर खुद को ऊपर उठाते हुए देखा जा सकता है, जबकि यह बिना किसी सहारे के जमीन पर झुके हुए कोण पर रहता है। इसके बाद जवान और भी कई स्टंट हुए देखा जा सकता है। जिसमें जिसमें पुश अप्स करते समय तीन बोतलों के ऊपर खुद को संतुलित करना, जिमनास्टिक करना और चार बाल्टी पानी पर इस तरह से कूदना शामिल है। विद्युत ने क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया, "जय हिंद ... # कलारीपयट्टू।" सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

आखिर कौन है यह जवान…?

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by anmol Chaudhary (@anmol.__.chaudhary)

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के दिल में बस एक ही सवाल है कि भाई ये जनाब हैं कौन जो इतने स्टंट्स करता है। वीडियो में वायरल हो रहे व्यक्ति का नाम अनमोल चौधरी है। उन्होंने अपने कई खतरनाक स्टंट्स के वीडियोज अपने इंस्टा पर शेयर किए है। उन्होंने अपने बायो में लिखा कि वो भारतीय सेना में काम करते हैं। हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK