Vijay Hazare Trophy 2024-25 : बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने फिर एक बार इतिहास रच दिया है। वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। वैभव 13 साल 269 दिन की उम्र में लिस्ट ए मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरे और उन्होंने अली अकबर को पीछे छोड़ा दिया।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल नीलामी में धूम मचा दी थी। महज 13 साल और 269 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने 1999/00 सीजन में अली अकबर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। अकबर ने 14 साल और 51 दिन की उम्र में विदर्भ के लिए खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे वैभव ने अब तोड़ दिया है।
वैभव सूर्यवंशी का पहला लिस्ट-ए मैच उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। वे महज दो गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। एक चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आर्यन आनंद पांडे की गेंद पर आउट हुए। बिहार की पूरी टीम 46.4 ओवर में 196 रन पर सिमट गई, जिसमें सौरभ ने अर्धशतक और कप्तान सकिबुल गनी ने 48 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने 25.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्ष गावली ने 63 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलते हुए मध्य प्रदेश को छह विकेट से जीत दिलाई।