Bigg Boss 13 के 31 January यानी कल देखने को मिला कि Bigg Boss के घर Captaincy Bigg Boss घरवालों को Task देतें है कि जिसकी तिजोरी में ज्यादा पैसा होगाl वह किसी एक व्यक्ति को Captaincy के दावेदारी से हटा सकता हैl इसके बाद घर वाले Task में जुट जाते हैंl खेल के दौरान Vikas Gupta के पास शहबाज़ के मुकाबले ज्यादा पैसा होने की बात पता चलती है लेकिन इसके बाद shahabaaz Gill दोबारा घोषणा करते हैं कि उनके पास Vikas Gupta से ज्यादा पैसा हैl Vikas Gupta वह सारा पैसा लेकर अपने तिजोरी में डाल देते हैंl तब सभी घरवाले Bigg Boss से मदद की गुहार लगाते हैंl Bigg Boss अंत में निर्णय देते हैं कि जो पहली बार घोषणा हुई थीl वहीं अंतिम निर्णय माना जाएगाl इसके चलते Vikas Gupta जीत जाते हैं और वह Task से Shehnaz Gill को Captaincy से बाहर कर देते हैंl