Vinesh Phogat Retirement: Olympic डिस्क्वालिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने मानी हार, कुश्ती को कहा हमेशा के लिए अलविदा

08 Aug, 2024
X Vinesh Phogat Retirement: Olympic डिस्क्वालिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने मानी हार, कुश्ती को कहा हमेशा के लिए अलविदा

Vinesh Phogat Retirement: भारत की धाकड़ रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से सन्यास की घोषणा कर दी है। 8 अगस्त की सुबह उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की गई है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी”। 

सन्यास की घोषणा के एक दिन पहले ही उनको पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किया गया था क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। आपको बता दें पेरिस ओलंपिक में विनेश 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेल रही थी और फाइनल में जगह बना चुकी थी। लेकिन फाइनल मैच से पहले हुए उनके वेट चेक में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। 

कुश्ती में किया देश का नाम रोशन 

विनेश फोगाट एक बहुत ही उम्दा भारतीय रेसलर हैं। भारत की तरफ से वो पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई है। तीन बार विनेश ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। हालांकि ओलंपिक में उन्होंने कोई मेडल नहीं जीता है लेकिन इसके अलावा उनके पास कैबिनेट में कई बड़े मेडल हैं। 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड जीता था। साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसी के साथ वो 2019 और 2022 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

मिला देश का समर्थन 

पहली बार जब विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंची तो हर किसी को उनसे गोल्ड की ही उम्मीद थी। लेकिन अगले दिन जो खबर सामने आई उससे पूरे देशभर में गुस्सा नजर आया और विनेश को भरपूर समर्थन मिला। पीएम मोदी ने भी सोल मीडिया पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की और और उन्हें ‘चैंपियन ऑफ द चैंपियंस' कहा। 

इसके अलावा उनके ताऊ और गुरू महावीर फोगाट ने कहा “कि विनेश जब वापस आएंगी तो महावीर उन्हें समझाएंगे कि उन्हें अभी और खेलना है। महावीर उनसे अपने संन्यास के फैसले को बदलने को कहेंगे। और कहेंगे कि वो ओलंपिक्स 2028 की तैयारी करें”।


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK