Vinesh Phogat Disqualified in Paris Olympics: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कुछ खास अच्छा जाता दिखाई नहीं दे रहा है। गोल्ड मेडल के लिए दावेदार भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके चलते भारत के लिए मेडल जीतने का सपना भी टूट गया है। 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। इसको लेकर पूरे देशभर में गुस्सा नजर आ रहा है। पीएम मोदी ने भी इसका विरोध करने की अपील की है।