Disappointed Pakistan fan meme : पाकिस्तान की हार के बाद वायरल हुई इस मीम को मिली म्यूजियम में जगह

02 Aug, 2021
Google Disappointed Pakistan fan meme : पाकिस्तान की हार के बाद वायरल हुई इस मीम को मिली म्यूजियम में जगह

 

Disappointed Pakistan fan meme : आज से दो साल पहले क्रिकेट जगत में एक ऐसे मीमी ने जन्म लिया जो पूरी दुनिया में हिट साबित हुआ था। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान एक पाकिस्तानी फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) अपने एक्सप्रेशंस से पॉपुलर हुआ कि अब सोशल मीडिया पर आपको इस शख्स की मीम्स हर जगह मिलेंगी। वर्ल्ड कप 2019 में आपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) का Reaction पर दुनियाभर में मीम्स बन गई। मीम्स की दुनियामें वो इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि अब हांगकांग के फेमस मीम्स संग्रहालय में भी उन्हें जगह मिल गई है।

म्यूजिम में दिखेंगे Sarim Akhtar (Disappointed Pakistan fan meme)

दरअसल, Disappointed Pakistan fan meme के नाम से मशहूर शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) ने खुद की वायरल meme फोटो को अफने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि उनकी यह तस्वीर को 'हांगकांग म्यूजियम ऑफ मीम्स' (Hong Kong Museum Of Memes) में लगाया गया है। इस पर उन्होंने खुशी का इजहार भी किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मुझे हांगकांग म्यूजियम ऑफ मीम्स में जगह मिली है।इसके साथ ही सरीम अख्तर ने हांगकांग मीम्स संग्रहालय की YouTube वीडियो भी शेयर की है।

बदल गई पाकिस्‍तान फैन की जिंदगी

दरअसल, 2019 विश्‍व कप के दौरान पाकिस्‍तान की टीम को ऑस्‍ट्रेलिया से बुरी तरह शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कैच आसिफ अली ने छोड़ा दिया तो स्टेडियम में मौजूद यह फैन का काफी परेशान नजर आया। उसी समय इस फैन के  रिएक्शन को कैमरामैन ने कैद कर लिया। मीम्स की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हुए इस नाम मोहम्मद सरीम अख्तर (Muhammad Sarim Akhtar) है। मोहम्मद सरीम ने मैच के दौरान जो मोहम्मद सरीम दिया उस पर जमकर मीम्स दी गई।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK