Lok Sabha Election 2024 Viral News: 19 अप्रैल, शुक्रवार से देश में लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की आज किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। सभी नेता लोगों से वोट डालने को लेकर अपील करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच लगातार चल रहे मतदान के बीच एक दुल्हन की खबर जमकर वायरल हो रही है। दुल्हन विदाई से पहले अपने दूल्हे को लेकर मंडप से सीधा मतदान केंद्र पर पहुंच गई और अपना वोट डाला। सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है लोग दुल्हन की सराहना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दुल्हन की खबर बिहार से आई है। बिहार में पहले चरण के तहत चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। जमुई के शेखपुरा विधानसभा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबका दिल जीत लिया। विदाई होने से पहले एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ शादी के जोड़े में ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन का नाम सुष्मिता कुमारी है जिसकी देर रात ही शादी पूरी हुई थी और सुबह उसकी विदाई होनी थी। लेकिन सुष्मिता ने विदाई से पहले अपना मतदान करना जरूरी समझा और सभी के सामने एक मिसाल पेश की है। मतदानकर्मियों और अन्य मतदाताओं ने भी दोनों का केंद्र पर स्वागत किया। इसके साथ ही सुष्मिता ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए एक अच्छी सरकार जरूरी है और इसके लिए मतदान करना आवश्यक है।
जमुई: प्रथम चरण में हो रहे मतदान में शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 68 पर नव विवाहित दंपति ने मतदान किया। चलो हम सब मिलकर वोट करें।
।। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024।।
पहले चरण की मतदान तिथि- 19 अप्रैल 2024
पहले चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 37-औरंगाबाद, 38-गया, 39-नवादा, 40-जमुई pic.twitter.com/pv9ctbtijy
इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर चीफ इलेक्टोरल ऑफीसर, बिहार के पेज से शेयर की गई है। सुबह के समय वोट डालने के बाद सुष्मिता के इस कदम को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। हर तरफ उनके इस कदम की तारीफ हो रही है। उनके इस फैसले से देश का हर नागरिक अपने एक वोट की अहमियत को समझ सकता है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...