Viral News: आपने अक्सर देखा होगा कि समाचारपत्रों में शादी के दिए जाने वाले विज्ञापनों में विज्ञापनदाता की तरफ से लड़का/लड़की को लेकर काफी मांग की जाती है। धर्म, जाति, रंग, हाइट से लेकर कमाई तक की डिटेल्स भी इन विज्ञापनों में शामिल होती है। हालांकि, डिजिटलाइजेशन के दौर में शादी के दिए जाने वाले इन विज्ञापनों के कंटेंट और पारुप में काफी अंतर आया है।
वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक समाचारपत्र में प्रकाशित शादी के एक विज्ञापन की एक पेपर की कटिंग बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस कटिंग के वायरल होने के पीछे इस विज्ञापन में लिखा हुआ अजीबोगरीब कंटेंट का होना है। जिसे पढ़ने के बाद हर किसी के होश उड़ गए है।
दरअसल, इस वायरल हो रहे विज्ञापन में एक महिला ने अपने लाइफपार्टनर को खोजने के लिए कुछ इस प्रकार की मांगे रखी। सबसे पहले तो ये कि दूल्हा हिंदू पिल्लई एनवी हो, दूल्हे को आईएएस या आईपीएस होना चाहिए, या फिर वर्किंग डॉक्टर जो पोस्ट ग्रेजुएट हो, बिजनेसमैन या फिर व्यवसायी होना चाहिए। यहां तक लिखा हुआ कंटेट तो ठीक था, लेकिन इसके नीचे वाली लाइन में कुछ ऐसा लिखा हुआ है 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपया कॉल न करें'..
इस लाइन को देखने के बाद आप भी जिस प्रकार हैरान हुए होंगे, उसी तरह का रिएक्शन सोशल मीडिया यूजर्स का भी रहा। समीर अरोड़ा नाम के शख्स ने ट्विटर पर अखबार की इस कटिंग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आईटी का भविष्य इतना अच्छा नहीं लगता', यानी अब कुछ महिलाएं आईटी वाले लड़कों को पसंद नहीं कर रहीं।'
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स पर भी इस कटिंग को देखकर लगातार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- क्या इतने बुरे हैं हम लोग? तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स इन दिनों सब कुछ ऑनलाइन खोजते हैं, तो इस विज्ञापन पोस्टर को उनके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...