Pakistan Viral News: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में नौकरी तलाश रही महिला को एक बेहद ही अजीबो गरीब घटना का सामना करना पड़ा। नौकरी की तालाश कर रही महिला ने एक ऐप की मदद से नौकरी के लिए अप्लाई किया था। कंपनी की तरफ से हायरिंग मैनेजर सद्दाम बुखारी नाम के शख्स ने उससे संपर्क किया और नौकरी के बारे में पूरी जानकारी दी। जिसमें उससे कहा गया कि नौकरी के दौरान उसे बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताना होगा। आपको बता दें लड़की का नाम अदीना हीरा है और उसने इस पूरी घटना के मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और कंपनी को भी इसका जवाब जेना पड़ा।
अदीना हीरा ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से मैसेज के स्क्रीन शॉट साझा किए हैं। जिसमें उनसे नौकरी में अपने बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की बात की जा रही है। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा “पाकिस्तान में लड़की से मिलना बहुत मुश्किल है! मैंने इनडीड वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, जो नए स्नातकों के लिए थी और मुझे यही संदेश मिला। यह अविश्वसनीय है!! न जाने कितनी मासूम लड़कियों का उन्होंने फायदा उठाया होगा। जब एक नया स्नातक नौकरी की तलाश करता है।” इसके आगे उन्होंने लिखा, “उनका सामना या तो ऐसे घृणित लोगों से होता है या फिर अमीर माता-पिता वाले लोगों से होता है जो संदर्भों के माध्यम से आते हैं। यह देश नरक है!”
Being a girl in Pakistan is too difficult! I applied for a job on the Indeed website, which was for fresh graduates, and this is the message I received. It's unbelievable!! Who knows how many innocent girls they must have taken advantage of. When a fresh graduate looks for a job, pic.twitter.com/QCDTeRZlLr
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोग इस पूरे मामले को लेकर कंपनी की खिंचाई करने लगे। जिसके बाद कंपनी को भी इस मामले में जवाब देना पड़ा। जवाब देते हुए कंपनी की तरफ से कहा गया कि नौकरी के लिए यह एड नकली था और उस शख्स का भी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। इसी के साथ कंपनी की तरफ से भी इस घटना को लेकर लीगल एक्शन लिए जा रहे हैं। लोगों ने भी इस घटना को लेकर अपने मत कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “गंभीरता से????? यह किसी भी तरह सच नहीं है!”
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
IPL 2025 : धोनी के आउट होते ही लड़की के क्यूट रिएक्शन ने ...
Bengal Mother-Son Viral For Tune O Rangeele Beat Boxing Cover In An Exclusive Interview ...
Food Test: How to Identify Between Real & Fake Paneer With Easy Methods ...