Viral Video : सांप को देखते ही किसी की भी हालत खराब हो सकती है और जब सामने किंग कोबरा हो तो उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक युवका अपने नंगे हाथों से एक खूंखार किंग कोबरा को पकड़ता दिख रहा है। यह वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स कई प्रयासों के बाद सांप को पकड़ लेता है लेकिन इस दौरान सांप कई बार उसे काटने की कोशिश करता है।
वीडियो में थाईलैंड के क्राबी प्रांत में एक विशाल किंग कोबरा को बचाते हुए एक शख्स को देखा जा सकता है।स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया कि कोबरा एक ताड़ के बागान से होते हुए एक सेप्टिक टैंक में छिप गया है। किंग कोबरा लगभग 14 फीट का बताया जा रहा है जिसका वजन 10 किलोग्राम है। एओ नांग सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑर्गनाइजेशन के 40 वर्षीय सुती नवायद ने किंग कोबरा को पकड़ने में लगभग 20 मिनट का समय लिया। उसने पहले सांप को एक खुली सड़क पर फुसलाया और फिर उसे पकड़ने की कोशिश शुरू की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुती नवायद सांप को पकड़ने के कई प्रयास करता है। सांप ने उस पर हमला करने के लिए खुले जबड़े से उस आदमी की ओर छलांग लगा दी लेकिन वह आदमी कोबरा के प्रयास को चकमा दे गया। वह सांप के रास्ते से बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसका सिर अपने हाथों में पकड़ लिया।सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Dr. APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि पर उनके प्रेरणादायक विचार, जो बनेंगे युवाओं ...
Watch: Donald Trump Shares A Fake AI Video Showing Barack Obama Getting Arrested ...
Kangana Ranaut Trolled For Not Helping An Elderly Man In A Grievance Meet ...
School Bus Hit By Train : रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस ...