Delhi Metro Viral Video : पिछले कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो से कई अजीबोगरीब वीडियो सामने आए हैं। कभी कपल का किस का करते हुए वीडियो वायरल होता है, तो कभी रील्स बनाते हुए वीडियो वायरल होता है। अब इसी कड़ी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर का है और इसमें एक कपल और दो आंटियों के बीच जमकर बहस हो रही है।
Kalesh B/w Aunties and a Couple inside Delhi Metro( Aunty didn’t like the way they are standing inside Metro) pic.twitter.com/uOXc29m3Y5
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 26, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो की सीट पर दो आंटियों और एक कपल के बीच बहस हो रही है। बुजुर्ग महिलाओं को कपल को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘तुम दोनों बदतमीज हो’ दरअसल, आंटियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्हें कपल का व्यवहार आपत्तिजनक लगा। इस दौरान उनमें से एक महिला ने कहा कि तुम लोगों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसपर कपल को भी गुस्सा आ गया और बहस करने लगा। लड़का कहता है हम शर्म क्यों करेंगे...आप अपने काम से काम रखो… कपल और आंटियों के बीच काफी देर तक बहस होती रहती है।
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मेट्रो के अंदर दो आंटियों और कपल के बीच झगड़ा हो गया, आंटी को कपल के खड़े होने का तरीका पसंद नहीं आया। खबर लिखे जाने तक वीडियो 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...