Pakistani Masterchef Viral Video : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अक्सर अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इन दिनों भी पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। पाकिस्तान के मास्टर शेफ ‘द किचिन मास्टर’ (The Kitchen Master) के एक क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कुकिंग शो में आई महिला की हरकत से जजेस भी हैरान रह गए। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
Pakistan Masterchef is another level 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/A46vY7iWSZ
— Nandita Iyer (@saffrontrail) February 27, 2023
दरअसल, पाकिस्तानी कुकिंग शो ‘द किचन मास्टर’ के ऑडिशन में एक लड़की जजेस को चखाने के लिए खाना तो लाईं, लेकिन खुद बनाकर नहीं, बल्कि होटल से खरीदकर। ये बात सुनकर तीनों जजेस शॉक हो गए। इतना ही नहीं जजेस और इस कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त बहस भी देखने को मिली। शो में ऑडिशन देने के लिए आई कंटेस्टेंट पैक्ड डिब्बे में बिरयानी लेकर आती हैं। एक जज पैक्ड डिब्बे को देखकर कंटेस्टेंट से पूछती हैं कि वह इस डिब्बे में बिरयानी लेकर क्यों आई हैं? इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहती हैं, “क्योंकि खाना लेकर आना था अच्छा।” जजेस ने पूछा कि क्या वह उनके सामने प्रेजेंट करेंगी तो कंटेस्टेंट ने साफ कहा कि यही उनका प्रेजेंटेशन है।
इसके बाद कंटेस्टेंट कहती है, “मुझे बताया गया था कि खाना लाना है अच्छा तो मेरे एरिया में जो सबसे अच्छी बिरयानी थी, वह मैं ले आई।” ये बात सुनकर तीनों जजेस हैरान रह जाते हैं और पूछते है कि क्या तुमने खुद ये बिरयानी नहीं बनाई है, तब कंटेस्टेंट कहती हैं, “मैं खाना बना सकती हूं लेकिन मुझे किसी ने ये नहीं कहा था कि बनाकर लाना है।” इसके बाद जजेस उसे बाहर जाने को कहते हैं लेकिन वह बाहर जाने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो यह बियारनी इतनी मेहनत से लाई हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। नेटिजन्स की इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Pahalgam Terror Attack: भारत की Pakistani पर 'Digital Strike', पाक सरकार का एक्स ...
Tahawwur Rana: आतंकवादी तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ...
Eid 2025 Outfits Ideas: हानिया आमिर से लेकर सबा कमर तक, पहने पाकिस्तानी ...
Seema Haider News: Sachin के बच्चे की मां बनीं सीमा हैदर, नवजात बच्ची ...