Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो और फोटो देखने को मिल जाते हैं। जहां भारत आए विदेशी पर्यटकों के साथ बदसलूकी की जाती है। इससे विदेशी मेहमान का अपमान तो होता ही है साथ ही हमारे देश की भी छवि खराब होती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें एक दो लड़के दिल्ली के इंडिया गेट पर दो विदेश महिलाओं के साथ रील बनाने की कोशिश कर रहे हैं और महिलाएं असहज महसूस कर रही हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो विदेशी महिलाएं इंडिया गेट पर खड़ी हैं और बांसुरी वाले से बांसुरी खरीद रही हैं। तभी वहां दो लड़के आते हैं और भोजपुरी गाने ‘रशियन चाही’ पर अजीब-सा डांस करने लगते हैं। दोनों लड़के उन महिलाओं के आस-पास मंडराने लगते हैं। दोनों महिलाएं उनसे दूर होने की कोशिश करने लगती हैं। लेकिन फिर भी यह लड़के डांस करना बंद नहीं करते हैं।
यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं । रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही हैं । पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है । ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे । pic.twitter.com/FBTdLKxFBH
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 28, 2024
इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा है, “यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं । रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही हैं । पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है । ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे।” इस वीडियो को अभी तक 25.3K लोग देख चुके। यूजर्स इस बदसलूकी वाली वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाया जाए।