Pakistan cricket loss: भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से दोनों देशों के दर्शकों के लिए खास होता है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है इस टूर्नामेंट का एक मैच दुबई में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां एक और भारतवासी भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी और पाकिस्तान के लोग अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। पाकिस्तान की एक लड़की की ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह पाकिस्तानी टीम ठीक से प्रैक्टिस करने की सलाह दे रही है। इस पाकिस्तानी लड़की की यह वीडियो भारत में काफी वायरल हो रही है।
पाकिस्तान की हार से निराश हुई लड़की ने बनाया वीडियो
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार से बहुत निराश है। उसने टीम के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजा है। लड़की ने इस संदेश में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अच्छी तरह प्रैक्टिस करने की सलाह दी है उसके बाद मैदान में उतरने को कहा है। लड़की ने इस वीडियो में कहा है, ‘‘ये हमारी टीम के साथ क्या मसला है, मुझे यह बात नहीं समझ में आती है। इन मैचेज़ के बाद इतने लोगों की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा रहम करो उनपे। अच्छा खेल लिया करो। बैटिंग अच्छी कर लो, फिल्डिंग अच्छी कर लो, प्रैक्टिस करो। क्यों बार बार आप लोग हमें इस तरह से निराश करते हो। हमारा दिल है आप लोगों के साथ, ऐसा मत किया करो।’’ इस लड़की की यह वीडियो देखकर पाकिस्तान ही नहीं भारत के लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
पाकिस्तानी लड़की का वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारत बनाम पाकिस्तान।’ इस वीडियो को 600.7K व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इसे अभी तक 13K लोगों ने लाइक किया है। इस निराशजनक वीडियो को बनाने वाली लड़की का नाम काशफ अली है। काशफ अली एक कंटेंट क्रिएटर हैं वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाना माना चेहरा हैं। अब उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।