Viral Video: मॉडर्न दुनिया की भागती दौड़ती जिंदगी के बीच क्या हम लोग अपने लिए सही तरीके से समय निकाल पा रहे हैं। आज के समय में ये सवाल पूछना इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि अक्सर लोगों को सफर करते हुए भी ऑफिस का काम करते हुए देखा जा सकता है। फिर चाहे मेट्रो हो या बस शहरों में लोगों के ऊपर काम का इतना प्रेशर बन चुका है कि वो हर जगह काम करते हुए नजर आ जाते हैं। बैंगलुरू के ताजा वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपको इस बात पर जरूर यकीन हो जाएगा। सबसे पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए।
Bengaluru is not for beginners 😂
(🎥: @nikil_89) pic.twitter.com/mgtchMDryW
सोशल मीडिया पर बैंगलुरू से एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि युवक हैलमेट लगाकर स्कूटर चलाते हुए लैपटॉप को आगे की तरफ रखे हुए है और जूम कॉल पर को मीटिंग अटेंड कर रहा है। ऐसा नहीं है कि स्कूटर कोई और चला रहा हो, वही खुद ही स्कूटर चला भी रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है हैरान हो रहा है। लोगों के ऊपर काम का इतना प्रेशर हो चुका है कि उन्हें कैसे भी कर के काम करना पड़ रहा है। ऐसा करना बेहद ही खतरनाक है और इससे किसी तरह की दुर्घटना भी हो सकती है। वायरल हो रही वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को @peakbengaluru नाम के पेज से शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो शेयर करने के साथ साथ इस पोस्ट में कैप्शन लिखा गया है कि “बैंगलुरू इज नॉट फॉर बिगिनर्स”। इसके साथ साथ लोग इस वायरल हो रही वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘भाई किसी आईटी कंपनी में काम कर रहा होगा क्योंकि हो सकता है कि उसके पास प्रति सप्ताह 70 घंटे काम करने की कमी हो’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘वर्क फ्रॉम स्कूटर’।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।