Kangana Ranaut Slapped Viral Video: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, जानिए क्या थी वजह?

06 Jun, 2024
Kangana Ranaut Slapped Viral Video: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, जानिए क्या थी वजह?

Kangana Ranaut Slapped Viral Video: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी खबर सामने आई है। एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला सीआईएसएफ जवान ने चेकिंग के बाद उनको थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थी उसी दौरान ये घटना हुई। इस घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आरोपी जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। 

थप्पड़ मारने की वजह क्या ती?

इस घटना के सामने आने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर महिला सीआईएसएफ जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा है। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने बयान दिया था जिसकों लेकर महिला जवान आहत थी और उसी के चलते उसने कंगना को थप्पड़ मारा है। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद कंगना के साथ चल रहे उनके साथी व्यक्ति ने भी महिला को थप्पड़ मारने का प्रयास किया था। 

घटना पर कंगना ने क्या कहा?

इस घना के कंगना रनौत की तरफ से एक 51 सेकेंड का वीडियो जारी किया है जिसमें वो कह रही हैं कि, “नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले तो आई एम सेफ आई एम परफेक्टली फाइन, आज चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ, मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे कैबिन में जो सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी थी उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया औऱ गालियां देने लगीं। मेरे पीछने पर उन्होंने बताया कि वो फार्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।”

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK