Kangana Ranaut Slapped Viral Video: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी खबर सामने आई है। एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला सीआईएसएफ जवान ने चेकिंग के बाद उनको थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थी उसी दौरान ये घटना हुई। इस घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आरोपी जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
CISF’s Kulwinder Kaur slapped Kangana Ranaut at #Chandigarh airport because she was allegedly upset with Kangana’s statements over farmers’ protests.
Kangana is not only an actress but also a sitting MP from Mandi now.
Such a shameful act!#KanganaRanaut pic.twitter.com/ReZbSScmYt
इस घटना के सामने आने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर महिला सीआईएसएफ जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा है। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने बयान दिया था जिसकों लेकर महिला जवान आहत थी और उसी के चलते उसने कंगना को थप्पड़ मारा है। कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद कंगना के साथ चल रहे उनके साथी व्यक्ति ने भी महिला को थप्पड़ मारने का प्रयास किया था।
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
इस घना के कंगना रनौत की तरफ से एक 51 सेकेंड का वीडियो जारी किया है जिसमें वो कह रही हैं कि, “नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी। सबसे पहले तो आई एम सेफ आई एम परफेक्टली फाइन, आज चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ, मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे कैबिन में जो सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी थी उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया औऱ गालियां देने लगीं। मेरे पीछने पर उन्होंने बताया कि वो फार्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मैं सेफ हूं लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है।”
Kangana Ranaut Electricity Bill: Mandi MP Gets Rs 1 Lakh Electricity Bill, HPSEBL Rejects Claim ...
Krrish 4: Hrithik Roshan Set to Make His Directorial Debut, Check Out These Bollywood Actors ...
Kangana Ranaut Birthday: Blockbuster Bollywood Films Rejected by The ‘Queen’ Actress ...
Kangana Ranaut के निशाने पर आई Sanya Malhotra, फिल्म Mrs पर कसा तंज ...