Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई बस उसे देखता रह गया। सतना जिले के सरकारी अस्पताल में उस वक्त हर कोई हैरान हो गया जब एक शख्स बाइक सहित एक बुजुर्ग के लेकर इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। बुजुर्ग की हालत उस समय बेहद खराब थी और आनन फानन में शख्स ने ये कदम उठा लिया। जब वो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बाइक लेकर घुस रहा था तब उसे रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन उसने खुद को स्टाफ बताया और बाइक लेकर अंदर तक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार मरीज बुजुर्ग उसके दाद थे और उसको अचानक उनके बीमार होने की जानकारी मिली थी, तो वो बाइक से सीधा उन्हें अस्पताल ले आया।
बाइक से इमरजेंसी वार्ड में मरीज लेकर घुसा आउट सोर्स कर्मचारी मचा हंगामा मामला सतना जिले का @ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/WvRua4ken0
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। वायरल वीडियो को देख कर लोगों को ‘3 इडियट’ फिल्म का सीन याद आ गया और हर कोई इसको उसी से जोड़कर देखने लगे। वाकई में ये वीडियो देखने के बाद वो सीन आपके दिमाग में भी ताजा हुआ होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सतना जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल की है। शख्स के बारे में बात करें तो बाइक चलाने वाले का नाम दीपक गुप्ता है और उसके दादा का नाम नीरज गुप्ता है। दीपक अपने दादा को बेसुध हालत में अस्पताल लाया था। मिली जानकारी के अनुसार दीपक अस्पताल का आउट सोर्स कर्मचारी है और इसी वजह से वो अंदर तक बाइक लेकर पहुंच पाया।
इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से भी बयान सामने आया है। उनकी तरफ से कह गया कि, वो आदमी जल्दी में था जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया। देखने से लगता है कि उसने ये जानबूझ के नहीं किया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्हील चेयर से लेकर स्ट्रेचर तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लोगों को उन्हीं का इस्तमाल करना चाहिए।
Nishikant Dubey पर होगा तगड़ा एक्शन Supreme Court पर की थी टिप्पणी ...
Nishikant Dubey On Supreme Court: निशिकांत पर भड़के Asaduddin Owaisi, कहा- ट्यूबलाइट हैं! ...
Nishikant Dubey On Supreme Court : निशिकांत दुबे के गृह युद्ध वाले बयान ...
Nishikant Dubey On Supreme Court : निशिकांत के बाद अब किस BJP नेता ...