Rahul Gandhi & Tejashwi Yadav Viral Video: राहुल और तेजस्वी की लंच पर चर्चा, इलेक्शन को लेकर की गई बड़ी भविष्यवाणी

29 May, 2024
X/@yadavtejashwi Rahul Gandhi & Tejashwi Yadav Viral Video: राहुल और तेजस्वी की लंच पर चर्चा, इलेक्शन को लेकर की गई बड़ी भविष्यवाणी

Rahul Gandhi & Tejashwi Yadav Viral Video: लोकसभा चुनाव के दौर में नेता जनता का वोट पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका है और अब बस सांतवे चरण के लिए मतदान होना बाकि है। 1 जून को सांतवे चरण का मतदान होने जा रहा है। इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा। इसी बीच एक रैली के बीच में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी तेजस्वी यादव एक साथ लंच करते हुए नजर आए। मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचे थे। लंच के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच राजनीति से जुड़ी कई सारी बाते भी हुई। इसका एख क्लिप तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है जो कि जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

मछली का कांटा लगा मोदी जी को: तेजस्वी यादव

वायरल हो रही इस वीडियो की शुरूआत में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ बैठे हुए हैं। इसके बाद तेजस्वी की आवाज में सुना जा सकता है कि वो कहते हैं “क्या शाहनी जी, आपकी मछली का कांटा लगा मोदी जी को”। बीते दिनों तजस्वी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मछली का रहे थे। पीएम मोदी ने भी उनके इस वीडियो पर टिप्पणी की थी। इसके बाद राहुल गांधी भी बोलना शुरू करते हैं और राहुल, तेजस्वी और मीसा भारती खाना खाते हुए चुनाव को लेकर चर्चा करते हैं। 

राहुल गांधी तेजस्वी से पूछते हैं कि बिहार के चुनाव को लेकर आपको क्या लग रहा है। इस पर आरजेडी नेता कहते हैं, "मैं शुरू से कहता रहा हूं कि बिहार का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा। लोग काम देखना चाहते हैं। पिछली बार पीएम मोदी आए थे तो तीन-चार जगह गए थे, जहां शुगर मिल था। मिल के बारे में बात की, चीनी के बारे में बात की। लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं।" राहुल इस पर कहते हैं, "वह बिना झिझक नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं। वह कुछ भी बोल सकते हैं।"

अब हम लोग मटन खिलाएंगे: राहुल गांधी

वीडियो आगे बढ़ती है तो आरक्षण को लेकर बात होती है। तेजस्वी यादव कहते हैं, "बिहार में हमने 75 पर्सेंट आरक्षण का दायरा बढ़ाया। हमारी कैबिनेट ने 9वीं अनुसूची में करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा था। अब तक नहीं किया गया है। फिर कहते हैं कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं”। वीडियो के आखिर में राहुल कहते हैं कि अब मेरी और मेरी बहन की बारी है, अब हम लोग मटन खिलाएंगे।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK