Viral Video : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर अजीबोगरीब वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वे बांसुरी बजाते हुए खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताकर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी उनके बयान विवाद खड़ा कर देते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक सपना देख रहे हैं और उसमें साक्षात श्री कृष्ण भगवान का विराट रूप देख रहे हैं। सपने में साक्षात भगवान वासुदेव को देखकर तेज प्रताप चौंक जाते हैं और नींद से उठ जाते हैं।
विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेज प्रताप सोते हुए नजर आ रहे हैं और सपना देख रहे हैं। उनके सपने में महाभारत का युद्ध चल रहा है और इसके बाद श्री कृष्ण अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाते हैं। इस विश्व स्वरूप को देख तेज प्रताप चौंक जाते हैं और उनकी नींद खुल जाती है। तेज प्रताप ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”विश्व रूप दर्शन योग में मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।”
And Oscar goes to one and only teju bhaiya.
— Prayag (@theprayagtiwari) March 23, 2023
बहुत शानदार , आपका कोई तोड़ नहीं।
— Shyam Tyagi (@IamShyamTyagi) March 23, 2023
— maithun (@Being_Humor) March 23, 2023
ग़ज़ब 😂👌 पूरी महाभारत चल रही इनके सपने में तो 🤣
— मनोज यादव (Manoj Yadav) 🇮🇳 (@imanojyadav) March 23, 2023
सांबा को दिखा क्या pic.twitter.com/7mKjl1qNnf
— Sudhir pratap jadon (@Sudhirpratapja1) March 23, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस साल इन्हें ऑस्कर पक्का मिलेगा’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गजब, पूरी महाभारत चल रही इनके सपने में तो।’ नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद तेज प्रताप यादव पर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...