Viral Video: कार से हुए एक्सीडेंट तो आपने कई तरह के देखे होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रही वीडियों में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में कार को समुद्र किनारे बीच पर दौड़ा रहा है। तभी अचानक से उसने गाड़ी को मोड़ते हुए ब्रेक लगा दिए। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सबसे पहले आप इस वीडियो को पूरे देख लीजिए।
कार एक्सीडेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह से वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स समुद्र के किनारे तेज रफ्तार में कार को दौड़ा रहा है। तभी अचानक से उसने कार को मोड़ते हुए ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही कार ने पलट गई। एक बार नहीं कई बार कार कलाबांजियां खाती हुई पानी में जा गिरी। इसी बीच कार चालक ड्राइविंग सीट से उड़कर खिड़की से बाहर निकल गया और हवा में उड़ता हुआ नजर आया। हवा में काफी ऊपर तक जाने के बाद कार चालक धड़ाम से पानी में जा गिरा। हालांकि वीडियो देखने से पता चल रहा है कि कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है और वो खुद ही उठकर वहां से जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @autojournal_india नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में कैप्शन लिखा गया है कि “बीच ड्राइव बन जाती है लास्ट ड्राइव। जब एक एफजे क्रूजर मालिक ने ओजी एसयूवी से टकराने वाली लहरों के साथ समुद्र तट के पास से उड़ान भरने का फैसला किया और बिना सीटबेल्ट के कारण अचानक चीजें गलत हो गईं, तो वह विमान की तरह एसयूवी से बाहर निकल गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ-साथ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...