Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल हो रहा वीडियो एक चोर का है, जो स्कूटी चुराने के लिए एक घर में घुस जाता है। जैसे ही चोर स्कूटी चुराने के लिए जाता है घरवालों को इस बात का पता चल जाता है। इसके बाद जो हुआ वो देख आप भी हैरान रह जाएंगे। चोर स्कूटी तो चुरा नहीं पाते बल्कि खुद ही लुट जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Two thieves went to steal a motorcycle and ended up losing theirs. pic.twitter.com/BOSpL2PAjV
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 29, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो चोर स्कूटी पर बैठकर एक घर के सामने आकर रुक जाते हैं। उनमें से एक शख्स स्कूटी से उतरता है और घर का खेट खोलता है और घर में खड़ी हुई एक स्कूटी को खींचने लगता है। चोर स्कूटी को घर के बाहर लाने में कामयाब भी हो जाते हैं तभी इस बात की भनक घरवालों को लग जाती है। सारे घरवाले मिलकर उसे दबोचने के लिए दौड़ पड़ते हैं। चोर ये देखकर घबरा जाते हैं और स्कूटी को छोड़कर भाग निकलते हैं।
चोर स्कूटी चुराने में तो कामयाब नहीं हो पाते हैं बल्कि खुद ही लुट जाते हैं। चोर अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़ कर भाग निकालते हैं। चोरी की घटना से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @cctvidiots नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘दो चोर मोटरसाइकिल चुराने गए थे लेकिन अपनी भी छोड़ गए।’ वीडियो देखने के बाद नटिजनस काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...