Viral Video: बीच सड़क पर दूसरों को पानी भरे गुब्बारे मारना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

23 Mar, 2024
X/@snehasi78473513 Viral Video: बीच सड़क पर दूसरों को पानी भरे गुब्बारे मारना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में युवकों ने कुछ ऐसा किया कि उनकी इस हरकत की वजह से वो हर तरफ वायरल हो गए हैं। इसके साथ साथ उनको अपनी इस हरकत का खामयाजा भी भुगतना पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। आप सोच रहे होंगे की युवकों ने ऐसा क्या किया कि पुलिस को उनको पकड़ना पड़ा। दरअसल, एसयूवी में सवार होकर दो युवक राह चलते लोगों पर पानी से भरे हुए गुब्बारे मार रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस को इस बात की सूचना मिली और पुलिस के कार्यवाई के तौर पर दोनों युवको को पकड़ लिया है।

अनजानों को मारे पानी भरे गुब्बारे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक कार के रूफ टॉप पर से बाहर निकलकर सड़क पर चल रहे लोगों को पानी भरे हुए गुब्बारे मार रहे हैं। दोनों के हाथों में बालटी भी साफ तौर पर नजर आ रही है। उनकी इस हरकत की वजह से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन इससे हादसा भी हो सकता था। बुरा ना मानों होली है लोग कहते जरूर हैं लेकिन आप अपने मजे के लिए किसी दूसरे को परेशान करें तो ये बहुत ही गलत बात होगी। जब लड़के इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो पीछे से दूसरी गाड़ी में बैठे किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया। 

मस्ती के लिए किया ये काम 

पुलिस ने कार्यवाई करते हुए इन दोनों यवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया, “मामले पर संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और इस संबंध में दो युवकों को पकड़ा गया है।” इसके साथ साथ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @snehasi78473513 नाम के पेज पर शेयर किया गया है। 

 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK