Viral Video: जब भी कभी मार्किट में किसी सामान की सेल लगती है, तो उसे खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है। खासतौर से जब बात कपड़ों और साड़ी की हो, तो यह भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, इस भीड़ में कभी-कभी कुछ घटनाएं भी घटित हो जाती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के बाद हो गए है।
में देखा जा सकता है कि एक साड़ी सेल इवेंट के दौरान काफी सारी महिलाएं साड़ी खरीद रही होती है। इन्ही में मौजूद दो महिला को एक ही कपड़ा पसंद आ जाता है। जिस कारण उस कपड़े को खरीदने के लिए पहले तो दोनो के बीच बहस होने लगती है और फिर इसके कुछ ही सेकेंडो बाद दोनों की यह बहस फिजिकल लड़ाई में बदल जाती है।
इस लड़ाई में दोनों ही औरत एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लग जाती है। इतना ही नहीं, इस लड़ाई में दोनों महिला एक-दूसरे के बाल पकड़कर एक दूसरे को चांटा लगाने लग जाती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस लड़ाई को रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी आगे भी आया, लेकिन महिला की लड़ाई को रोकने के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, काफी लोगों के बीच बचाव करने के कारण इस लड़ाई को शांत कराया गया।
Mysore silk saree yearly sale @Malleshwaram .. two customers fighting over for a saree.👆🤦♀️RT pic.twitter.com/4io5fiYay0
— RVAIDYA2000 🕉️ (@rvaidya2000) April 23, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को अबतक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "दिखाता है कि उनकी साड़ियों की कितनी मांग है. इस वीडियो को एक विज्ञापन के रूप में दिखाया जा सकता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे यह देखने में मजा आया, जो साड़ी खरीद रहे थे वह अचानक से झगड़ा देखने में इंटरेस्ट लेने लगे कि क्या हो रहा है।"
Trump Tariff War: Economic Tensions Arise Between US and China Due to America’s Tariff Policies ...
Understanding Cancer Risks: Experts Talk About The Factors Leading to Cancer Growth ...
IML 2025 : युवराज सिंह और इस खिलाड़ी के बीच हुई तीखी नोकझोंक! ...
Mahashivratri पर Non veg परोसने को लेकर भिड़े छात्र, Delhi की University में ...