Vidyut JammwaViral Video : बॉलिवुड ऐक्टर विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में विद्युत -8 डिग्री टेम्प्रेचर में बर्फ से जमी झील में कूदते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के देखकर आप भी दातों तले उंगली दबा लेंगे।
विद्युत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अगर कोई आपको बताता है कि ये मुश्किल है!! विचार NoExperience से आता है.. ये सिंपल है.. करिए। अपनी खुद की बाधाओं को तोड़ो। इसे अपनी बकेट लिस्ट का हिस्सा बनाओ। किसी भी बीमारी/इंजरी से उबरना। #REBORN InstantFIX।” वीडियो के बैकग्राउंड में ऊंचे-ऊंचे पेड़ और हर तरफ बर्फ की मोटी सी चादर नजर आ रही है। विद्युत ने पहली जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ ही देर में एक-एक कर वो कपड़े उतारने लगते हैं। इस दौरान वो बताते हैं कि एक दिन पहले ही यहां स्नोफॉल हुआ था।
वीडियो में विद्युत बताते हैं कि इस वक्त यहां -8 डिग्री टेम्प्रेचर है। वो बात करते-करते बर्फ से जमी झील में कूद जाते है। विद्युत बताते हैं कि ऐसा करना इतना भी मुश्किल नहीं है, मैने खुद को इसके लिए ट्रेन किया है। इस वीडियो पर फैंस की अगल-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक फैन ने कमेंट किया है, 'सर आपको ऐसा करते देख, मुझे यहां घर बैठे बैठे ठंड लग रही है!' बाते दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।