Elvish Yadav Viral Video: बिग बॉस ओटीटी जीतकर फेमस हुए एलविश यादव एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एलविश यादव का एक वीडियो इन दिनों आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एलविश यादव को गुंडा गर्दी करते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी बिग बॉस जीतकर सुर्खियां बटोरने वाले एलविश कई तरह के विवादों में घिरते नजर आ चुके हैं। फिर चाहे सांप के जहर की तस्करी का मामला हो या वैष्णों देवी में मार पिटाई का। ताजा वायरल हो रही वीडियो में भी वो कई लोगों के साथ एक यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मार पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
Full-Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night (With Audio) pic.twitter.com/s8DMjB1qOV
सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही वीडियो की वजह से एलविश यादव एक बार फिर से घिरते नजर आ रहे हैं। आग की तरह वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि एलविश अपने साथ कुछ 10-12 लोगों को लेकर आते हैं और एक यूट्यूबर जिसका नाम सागर ठाकुर बताया जा रहा है उसके पास जाते हैं। यूट्यूबर के पास पहुंचते ही एलविश सबसे पहले उसे थप्पड़ जड़ देते हैं। सागर ठाकुर की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है। एलविश ने सागर को थप्पड़, लात, घूसे से मारा और इसी के साथ जान से मारने की धमकी भी दे डाली, वो भी एक बार नहीं कई बार।
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr
सागर ठाकुर ने इस घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक एल्विश यादव ने शुक्रवार को उनसे मिलने के लिए कहा था और उन्होंने इसे सामान्य ‘‘चर्चा’’ मानकर स्वीकार कर लिया था। ‘‘जब वह स्टोर पर आए तो उन्होंने और उनके 8-10 गुंडों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वे सभी नशे में थे। एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। ‘जाने से पहले, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।’’
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
वीडियों में जो शख्स आपको दिखाई दे रहा है जिसकों एल्विश यादव मार रहा है उसका नाम सागर ठाकुर है और वो मैक्सटर्न के नाम से सोशल मीडिया पर जाने जाते हैं। यूट्यूब की बात करें तो उनके 16 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर सागर के 9 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और एक्स की बात करें तो 3 लाख के आस पास फॉलोअर्स हैं। सागर ठाकुर के साथ हुई इस घटना का वीडियो सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...