Viral Video : वैसे तो सोशल मीडिया पर कई हंसाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है। इन दिनों चोरी की घटना का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। चोर इतनी सफाई से अपने काम को अंजाम देता कि आंखें फटी रह जाएं। वायरल हो रहा वीडियो एक चाचीजी से जुड़ा है जो जूलरी शॉप पर सोने के गहने इतनी सफाई से चुराती है कि किसी को पता ही नहीं चलता। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ दो महिला एक जूलरी शॉप पर सोने के आभूषण खरीदने पहुंची हैं। इसमें मालिक कहे अनुसार उन्हें सोने के आभूषण रहा है। इसमें से एक महिला एक-एक कर सोने के आभूषण देख रही है कि तभी सुनार से पीछे रखे आभूषण भी दिखाने के लिए कहा। जैसे ही पीछे देखा महिला ने तुरंत सोना उठाकर अपने मुंह रखा और इसे निगल गईं। पूरी घटना सोशल में कैद हो गई।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।