Virat Kohli Instagram Followers: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी को लेकर जाने जाते है। उन्होंने कुछ ही सालों में लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट के इस खेल में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए है।
कोहली सिर्फ क्रिकेट के मामले में ही नहीं, बल्कि फैन फॉलोइंग के मामले में भी अन्य खिलाड़ियों की तुलना ज्यादा बेहतर स्थिति पर है। क्रिकेट की तरह ही सोशल मीडिया पर भी कोहली काफी एक्टिव रहते है। यही वजह है कि उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में है।
विराट कोहली को लेकर । सबसे फेवरेट क्रिकेटर की लिस्ट में कोहली अपना कब्जा जमाए हुए है। फैंस के इस प्यार और सपोर्ट ने आज कोहली के नाम के साथ एक और कीर्तिमान जोड़ दिया है। दरअसल, विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो किए जाने वाले लोगों की संख्या 250 मिलियन हो गई है। कोहली इतनी बड़ी संख्या में फॉलो किए जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर है। जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी है।
आपको बता दें कि पिछले साल जून महीने की 7 तारीख को कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो करने वालों की संख्या 200 मिलियन हुई थी। ऐसे में करीब एक साल के भीतर ही यह संख्या 200 मिलियन से बढ़कर 250 मिलियन जा पहुंची।