Virat Kohli Century: Team India के पूर्व कप्तान और दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में शुमार Virat Kohli ने एक बार फिर से शतक ठोक दिया है। Virat Kohli का फार्म पिछले दिनों गया हुआ था, इसके बाद लगातार उनकी आलोचना हो रही थी, लेकिन विराट कोहली ने अपना गायब फार्म फिर से हासिल कर लिया है और उसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसे वे पहले करते थे। माना जा रहा है कि विराट का ये कायापलट Neem Karoli Baba के आशीर्वाद के बाद ही हुआ है।
दरअसल, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में हार मिलने के बाद भारतीय टीम जब भारत वापस लौटी, तो कुछ मैचों के लिए सिनीयर्स प्लेयर्स को आराम दिया गया था। इनमे विराट कोहली का नाम भी शामिल था। ऐसे में इस छुट्टी के दौरान कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम गए थे। जहां उन्होंने बाबा के दर्शन भी किये थे। आपको बता दें कि हर साल बाबा के दर्शन करने के दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। माना जाता है कि बाबा नीम करोली हनुमान जी के अवतार हैं।