Virat Sourav Memes: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई होने जा रही है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली की जगह यह जिम्मेदारी रोजर बिन्नी को मिल सकती है, जो 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंडिया के सदस्य रह चुके हैं।
हालांकि, जब से गांगुली के बीसीआई पद से हटने की बात सामने आई है, तभी से गांगुली और विराट कोहली काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके सुर्खियों में छाए रहने की वजह यह है कि फैन्स सौरव को कोहली की कप्तानी का मामला याद दिलाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कोहली और गांगुली का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन गांगुली के फैसले की वजह से नहीं बन पाएं और आज ऐसा ही कुछ गांगुली के साथ हो रहा है। इसी कड़ी में एक अन्य यूजर ने सौरव गांगुली की फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'जैसी करनी वैसी भरनी"
Karma hits you back Sir🔥👍🏻#SouravGanguly | #CricketTwitter pic.twitter.com/VR7qqASArr
Ganguly literally ruined the mental peace of Virat Kohli, who's India's greatest cricketer & pride
This is just karma which hit him very hard
You truly deserves this.
आपको बता दें कि यह बात दरअसल इसलिए हो रही है, क्योंकि आईपीएल में बतौर कप्तान कोहली अपनी टीम को एक भी कप नहीं जिता पाए थे और फिर इसके बाद उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भी बहुत बुरी तरह से हार गई थी। जिसके बाद विराट कोहली ने इस टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में कप्तान बने रहना चाहते थे। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली नहीं चाहते थे कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हो, इसलिए उन्होंने कोहली की बात नहीं मानी और कोहली से वनडे और टेस्ट की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी थी। जिसके बाद से ही कोहली के फैंस गांगुली से नाराज हो गए थे।